उप समादेष्टा (Dy. Commandant) संवीक्षा परीक्षा – 2020 – तर्क शक्ति परीक्षण

/28
10

उप समादेष्टा (Dy. Commandant) संवीक्षा परीक्षा - 2020 - तर्क शक्ति परीक्षण

1 / 28

नीचे दिए गए चित्र को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

उन खिलाड़ियों की संख्या जो बुद्धिमान है, परन्तु कठिन परिश्रमी नहीं है, है :

2 / 28

उन कठिन परिश्रमी व्यक्तियों की संख्या जो न तो बुद्धिमान है एवं न ही खिलाड़ी है, है:

3 / 28

यहाँ चित्र में [वेन आरेख दिया गया है] आयत, महिलाओं को निरूपित करता है । त्रिभुज, युवाओं को निरूपित करता है । वृत्त, COVID-19 से ग्रसित को निरूपित करता है तथा वर्ग, चिकित्सा कर्मियों को निरूपित करता है ।

निम्न में से कौन युवा महिलाओं को जो कोविड-19 से ग्रसित नहीं है, निरूपित करेगा ?

4 / 28

निम्नलिखित में से कौन सा आरेख जंगल, पृथ्वी और पर्वत के मध्य संबंध को सबसे सही दर्शाता है?

5 / 28

सात मित्र A, B, C, D, E, F और G एक गोल मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुँह करके बैठे हैं। F, A के ठीक बायें है तथा C के दायें दूसरा है। B, E के दायें दूसरा है तथा A, B और D का पड़ोसी है। E के ठीक बायें कौन बैठा है?

6 / 28

उपरोक्त प्रश्न की व्यवस्था में, B तथा D के मध्य कौन बैठा है?

7 / 28

हरि अपने घर से दक्षिण की ओर 10 कि.मी. साइकिल चलाता है, फिर दायें मुड़कर 25 कि.मी. साइकिल चलाता है, फिर बायें मुड़कर 40 कि.मी. साइकिल चलाता है, फिर दायें मुड़कर 15 कि.मी. साइकिल चलाता है, अंत में बायें मुड़कर घर सीधी रेखा में पहुँचने के लिए उसे कितनी दूरी तय करनी होगी?

8 / 28

A, B, C, D और E एक बेंच पर बैठे हैं। A, B के बराबर में बैठा है तथा C, D के बराबर में बैठा है। D, E के पास नहीं बैठा है जो कि बेंच के बायें किनारे पर बैठा है। C दायें से दूसरे स्थान पर है। A, B और E के दायीं ओर है। A और C साथ बैठे हैं। A किस स्थान पर बैठा है?

9 / 28

निम्नलिखित में से भिन्न संख्या युग्म चुनिये:

10 / 28

निम्नलिखित में से भिन्न शब्द चुनिये:

11 / 28

एक निश्चित कूट भाषा में, PORTER को 391621 लिखा जाता है, REPORT को 123916 लिखा जाता है, तो RENT का कूट क्या होगा?

12 / 28

यदि तथा , तो है :

13 / 28

यदि MINERAL को QRSTUVW तथा SOUND को ABCSD कूटित किया जाता है, तो READERS को कैसे कूटित किया जाएगा?

14 / 28

TVXZ : MQUY :: QSUM : ?

15 / 28

यहाँ, एक कथन के पश्चात् तीन मान्यताएँ (i), (ii) तथा (iii) दी गई हैं । आपको कथन एवं पश्चात्वृत्ति मान्यताओं पर विचार करना है तथा ज्ञात करना है कि कौन सी मान्यता/मान्यताएँ कथन में अंतर्निहित है/हैं तथा उसी के अनुरूप आपको अपना उत्तर चुनना है ।

कथन : विश्व में सर्वव्यापी महामारी की स्थिति अभी भी अत्यन्त खराब बनी हुई है तथा नियंत्रण के बाहर है। लोगों को स्वयं के घरों में रहने का निवेदन किया गया है।

मान्यताएँ : (i) वहाँ कुछ गंभीर चूकें (खामियाँ) हुई हैं ।

(ii) व्यक्ति अपने कार्यालयों में नहीं जाएँगे ।

(iii) जल्दी ही सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी ।

16 / 28

यहाँ, एक कथन के पश्चात् दो मान्यताएँ (i) तथा (ii) दी गई हैं । आपको कथन तथा मान्यताओं पर विचार करना हैं तथा ज्ञात करना है कि कौन सी मान्यता कथन में अन्तर्निहित है तथा आपको अपना उत्तर उसी के अनुरूप चुनना है ।

कथन : यदि डॉक्टर बनना आसान है तो मैं डॉक्टर नहीं बनना चाहता हूँ ।

मान्यताएँ :

(i) एक व्यक्ति पेशेवर बनने की महत्वाकांक्षा रखता है ।

(ii) एक व्यक्ति कठिनाई से अर्जित की जाने वाली चीज प्राप्त करने की इच्छा रखता है ।

17 / 28

यहाँ, एक कथन के पश्चात् तर्क दिए हैं, उन्हें ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उनके अनुसार उत्तर दीजिए कि कौन सा/कौन से तर्क मजबूत है/हैं ।

कथन : क्या भारत को नवीनतम नाभिकीय हथियारों को प्राप्त/विनिर्माण करना चाहिए ।

तर्क :

(i) हाँ, भारत के दुश्मन नियमित रूप से अपने हथियारों को उन्नत कर रहे हैं तथा देश की संप्रभुता एवं अखंडता की रक्षा के लिए यह अनिवार्य हो गया ।

(ii) नहीं, इसके बजाय धन को विकास की गतिविधियों की तरफ मोड़ना चाहिए ।

(iii) नहीं, यह विश्व शांति को बनाए रखने की हमारी नीति के विरुद्ध होगा ।

18 / 28

कथन: क्या कोरोना जैसे संक्रामक रोग से संक्रमित व्यक्तियों के स्वतंत्र रूप से घुमने पर मनाही कर देनी चाहिए ?

तर्क :

(i) हाँ, यह ऐसे रोगियों के लिए बहुत अधिक लाभदायक होगा।

(ii) नहीं, यह केवल उनकी स्वास्थ्य की स्थिति को और अधिक खराब करेगा ।

19 / 28

निर्देश : (122-123) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दो अथवा तीन कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गए हैं । आपको दोनों कथनों को सही मानते हुए, चाहे यदि वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न दिखाई देते हो से यह निश्चित करना है कि कौन से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं ?

कथन : (i) सभी आदमी भेड़िये हैं । (ii) सभी उल्लू आदमी हैं । (iii) सभी तोते उल्लू हैं ।
निष्कर्ष : (i) सभी उल्लू आदमी हैं । (ii) सभी तोते भेड़िये हैं । (iii) सभी भेड़िये उल्लू हैं । (iv) सभी आदमी तोते हैं ।

20 / 28

निर्देश : (122-123) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दो अथवा तीन कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गए हैं । आपको दोनों कथनों को सही मानते हुए, चाहे यदि वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न दिखाई देते हो से यह निश्चित करना है कि कौन से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं ?
कथन : (i) मेरी कक्षा के सभी विद्यार्थी बुद्धिमान हैं । (ii) मुकेश बुद्धिमान नहीं है ।
निष्कर्ष : (i) गैर-बुद्धिमान (बिना बुद्धि के) विद्यार्थी नहीं हैं । (ii) मुकेश मेरी कक्षा का विद्यार्थी नहीं है ।

21 / 28

निम्नलिखित अनुक्रम में कुछ अक्षर लुप्त हैं, जो इसके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से एक में उसी क्रम के अनुसार दिए गए हैं । सही विकल्प है : a __ aba __ ab __ ba __ aba

22 / 28

प्रश्न चिन्ह के स्थान पर संख्याओं का कौन सा विकल्प आयेगा ?

23 / 28

यहाँ, एक पासे के तीन विभिन्न दृश्य दिए गए हैं । दिए चित्र का अध्ययन कीजिए तथा गलत कथन को ज्ञात कीजिए :

24 / 28

यहाँ, एक घन के तीन भिन्न दृश्य दिए गए हैं । इन चित्रों पर आधारित विपरीत फलकों का सही युग्म है :

25 / 28

एक घन की सभी सतहों पर रंग किया गया है, इसको 64 एकसमान घनों में काटा जाता है, तो केवल एक सतह पर रंग वाले छोटे घनों की संख्या कितनी है ?

26 / 28

निम्न चित्र का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए :

चित्र में त्रिभुजों तथा वर्गों की संख्या का अंतर है :

27 / 28

कथन : भारत में एक कम्पनी की कारों की बिक्री काफी कम हो गई यह कम्पनी के लिए बहुत चिन्ता की बात है ।

कार्य योजना : (i) कम्पनी को मार्केट में प्रतिस्पर्धी उत्पादों का समुचित अध्ययन करना चाहिए तथा अपने उत्पादों की गुणवत्ता अन्यों की तुलना में बढ़ानी चाहिए ।

(ii) विज्ञापनों के माध्यम से कम्पनी को अपने उत्पादों को प्रतिस्पर्धी कम्पनी के उत्पादों से श्रेष्ठ दिखाने का प्रयास करना चाहिए ।

28 / 28

यहाँ, एक कथन के पश्चात् दो कार्य योजनाएँ (i) तथा (ii) दी गई हैं । आपको कथन में दिया गया सब कुछ सत्य मानते हुए कथन में दी गई सूचना के आधार पर निर्णय करना है कि सुझाई गई कार्य योजनाओं में कौन सी कार्य योजना तार्किक रूप से अनुसरण योग्य है ।

कथन : भारत को लगातार अपने पड़ोसी देशों से सैनिक धमकी का अनुभव हो रहा है ।

कार्य योजना : (i) भारत को अपने पड़ोसियों से सीमाओं पर तनाव कम करने हेतु गहन वार्तालाप करना चाहिए ।

(ii) भारत को गंभीर धमकियों को रोकने के लिए एक संपूर्ण युद्ध करना चाहिए ।

Your score is

0%

This website is dedicated for maps and general knowledge of rajasthan. Rajasthan is in northwest India and is the largest state by area in the country. It shares a border with the Pakistani provinces of Punjab and Sindh, and with the Indian states of Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, and Gujarat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *