उप-निरीक्षक (दूरसंचार) प्रतियोगिता परीक्षा GK and GS 2025

6

उप-निरीक्षक (दूरसंचार) प्रतियोगिता परीक्षा GK and GS 2025

उप-निरीक्षक (दूरसंचार) प्रतियोगिता परीक्षा सामान्‍य ज्ञान एवं सामान्‍य अध्‍ययन (2025) (दिनांक – 01-11-2025)

प्रश्नों का विषयवार वर्गीकरण (Subject-wise Breakdown)

क्र.सं. विषय (Subject) प्रश्नों की अनुमानित संख्या
1. राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK) 37
2. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (Science & Technology) 11
3. भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान (Indian Polity) 11
4. तर्कशक्ति एवं गणित (Reasoning & Mathematics) 10
5. भूगोल (भारत एवं विश्व) (Geography) 9
6. भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) 9
7. राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी (Current Affairs) 9
8. भारतीय इतिहास (Indian History) 4
कुल प्रश्न 100

1 / 25

जे.पी. नारायण के सावयव लोकतंत्र का निहितार्थ नहीं है :

2 / 25

राज्य पुनर्गठन अधिनियम द्वारा कितने प्रकार के राज्यों का समायोजन किया गया था ?

3 / 25

भारत के संविधान के अनुच्छेद 19(1) के अन्तर्गत स्वतंत्रता का निम्नलिखित में कौन सा अधिकार सभी भारतीय नागरिकों को मूल संविधान में नहीं दिया गया था ?

4 / 25

भारत शासन अधिनियम, 1919 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

I. भारत शासन अधिनियम, 1919 के अंतर्गत प्रांतों को विधायी शक्तियाँ, केन्द्र से प्रत्यायोजन द्वारा प्राप्त हुई।

II. भारत शासन अधिनियम, 1919 ने प्रांतीय तथा केन्द्रीय विधानमंडलों के मध्य विधायी शक्तियों का विभाजन तीन सूचियों के आधार पर किया - संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची।

III. भारत शासन अधिनियम, 1919 के अंतर्गत विधायन की अवशिष्ट शक्तियाँ प्रांतों को दी गई।

नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :

5 / 25

निम्नलिखित में से भारतीय संविधान की आधारभूत संरचना सिद्धान्त के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है ?

6 / 25

निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :

सूची-I (विधायी-विषय) — सूची-II (संविधान में उल्लेख)

I. कृषि भूमि से भिन्न सम्पत्ति के संबंध में सम्पदा शुल्क — a. बारहवीं अनुसूची

II. मादक द्रव्य का उत्पादन — b. संघ सूची

III. विवाह और विवाह-विच्छेद — c. राज्य सूची

IV. नगरीय निर्धनता उन्मूलन — d. समवर्ती सूची

नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :

7 / 25

सूची-I से सूची-II का मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनें :

सूची-I (संगठन) — सूची-II (न्यूजलेटर्स)

I. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग — a. माई वोट मेटर्स

II. केन्द्रीय सतर्कता आयोग — b. ह्युमन राईट्स

III. भारत निर्वाचन आयोग — c. NITI संधान

IV. नीति आयोग — d. विजआई वाणी

8 / 25

निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ? उद्योग — अवस्थिति

9 / 25

राजस्थान के निम्न में से किस जिले में रीको ने ‘मैडटेक मेडिकल डिवाइस पार्क’ विकसित किया है ?

10 / 25

तृणमूल गैर-सरकारी संगठनों के द्वारा निम्नलिखित में से किस अधिकार को वास्तविक बनाने के लिए 'वॉइस ऑफ इण्डिया' नामक पोस्ट कार्ड अभियान छेड़ा गया था ?

11 / 25

कथन (A) : प्रत्येक सार्वजनिक नीति निर्णय में प्रतिस्पर्धी समूहों के मध्य संसाधन/अधिकारों का आवंटन निहित है ।

कारण (R) : सार्वजनिक नीति निर्णय में व्यक्तिगत अधिकार का सामूहिक/राष्ट्रीय हित के साथ संतुलन सन्निहित है ।

12 / 25

सामुदायिक विकास कार्यक्रम (सी डी पी) के बारे में नीचे दिये कथनों पर विचार कीजिए :

A. इसकी शुरुआत 1952 में की गई ।

B. ग्रामीण भारत के सामाजिक-आर्थिक रूपांतरण के लिए यह पहला कार्यक्रम था ।

C. लोगों की सहभागिता के लिए इसमें "बॉटम-अप" दृष्टिकोण अपनाया गया ।

D. इसमें निर्वाचित प्रतिनिधियों के माध्यम से जन-सहभागिता को सुनिश्चित किया गया ।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनें :

13 / 25

मुद्रास्फीति के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए : (i) स्थिर आय पर निर्भर रहने वाले लोगों को मुद्रास्फीति से सबसे अधिक हानि होती है । (ii) मुद्रास्फीति समाज में आय व सम्पत्ति के वितरण के ढाँचे को परिवर्तित करके कुछ वर्गों को दूसरों की तुलना में अधिक लाभ पहुँचाती है । (iii) मुद्रास्फीति अर्थव्यवस्था में संसाधनों का कुआवण्टन उत्पन्न करती है । उपरोक्त में से कौन से सही हैं ?

14 / 25

भारत में दिसम्बर 2024 के अन्त में बाजार पूँजीकरण का मौद्रिक (नॉमिनल) जी.डी.पी. से अनुपात क्या था ?

15 / 25

निम्नलिखित में से कौन सा भारत का पहला पेपरलेस बजट था ?

16 / 25

निम्नलिखित अभिकथन (A) व कारण (R) पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए कूटों में से सही विकल्प का चयन कीजिए :

अभिकथन (A) : राजकोषीय घाटा सरकार के कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के मध्य का अन्तर होता है ।

कारण (R) : राजकोषीय घाटा सभी स्रोतों से सरकार की कुल उधार आवश्यकताओं को दर्शाता है ।

17 / 25

2047 तक ‘विकसित भारत’ का दर्जा प्राप्त करने के लिये ‘विकसित भारत 2047’ पहल चार स्तम्भों पर निर्मित है । ये स्तम्भ हैं –

18 / 25

निम्न कथनों को पढ़िए और कथनों के नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :

अभिकथन (A) : बेरोजगारी की उच्च दरों वाली अवधियाँ सामान्यतया मन्दी की अवधियों से सहसम्बन्धित होती हैं ।

कारण (R) : बेरोजगारी दर कार्यबल के उस अंश की माप है जो रोजगार से बाहर है एवं किसी नौकरी की तलाश में है अथवा छँटनी के बाद पुनः बुलाए जाने के लिए आशान्वित है ।

19 / 25

सूची-I और सूची-II का सुमेल कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिये :

सूची-I — सूची-II

(i) आधार कीमतों पर सकल मूल्य संवर्धन — (a) मौद्रिक सकल घरेलू उत्पाद (÷) जी डी पी डिफ्लेटर

(ii) स्थिर कीमतों पर सकल मूल्य संवर्धन — (b) बाज़ार कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद

(iii) साधन लागत पर सकल मूल्य संवर्धन — (c) बाज़ार कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद (-) शुद्ध उत्पाद कर

(iv) बाज़ार कीमतों पर सकल मूल्य संवर्धन — (d) बाज़ार कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद (-) शुद्ध अप्रत्यक्ष कर

20 / 25

निम्न कथनों पर विचार कीजिए और इनके नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए : अभिकथन (A) : केन्द्रीय बैंक अर्थव्यवस्था में मुद्रा की आपूर्ति को पूर्णतः नियंत्रित नहीं कर सकता है । कारण (R) : अर्थव्यवस्था में मुद्रा आपूर्ति की मात्रा अंशतः जमाकर्ताओं और बैंकों के व्यवहार पर निर्भर करती है ।

21 / 25

नवम्बर 1970 एवं मई 2012 के मध्य, राजस्थान में कितने राज्यपाल कार्यवाहक या अतिरिक्त प्रभार पर रहें ?

22 / 25

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद का परिणाम है ?

23 / 25

अन्तर्राष्ट्रीय परिषद् की स्थायी समिति की 5वीं बैठक में राजस्थान के किस मुख्यमंत्री ने सुझाया था कि राज्यपाल की पुनर्नियुक्ति नहीं होनी चाहिए ?

24 / 25

राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी द्वारा नियत-अधिकारी पर कितना जुर्माना लगाया जा सकता है, यदि नियत-अधिकारी बगैर पर्याप्त और तर्कसंगत कारण से वांछित सेवा प्रदान करने में असफल रहा हो ?

25 / 25

राजस्थान लोक सेवा आयोग के गठन से पूर्व निम्न में से कौन सी तीन देशी रियासतों में लोक सेवा आयोग कार्य कर रहे थे ?

This website is dedicated for maps and general knowledge of rajasthan. Rajasthan is in northwest India and is the largest state by area in the country. It shares a border with the Pakistani provinces of Punjab and Sindh, and with the Indian states of Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, and Gujarat.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *